वोल्वो बेंगलुरु के पास होसकोटे संयंत्र में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

वोल्वो बेंगलुरु के पास होसकोटे संयंत्र में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

वोल्वो बेंगलुरु के पास होसकोटे संयंत्र में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Modified Date: February 13, 2025 / 04:21 pm IST
Published Date: February 13, 2025 4:21 pm IST

बेंगलुरु, 13 फरवरी (भाषा) स्वीडन की बस और ट्रक विनिर्माता कंपनी वोल्वो ने बेंगलुरु शहर के पास होसकोटे में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र का 1,400 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करने का फैसला किया है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की मौजूदगी में उनके आधिकारिक आवास ‘कावेरी’ में इस संबंध में बृहस्पतिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह प्रक्रिया बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल की मौजूदगी में पूरी हुई।

उद्योग विभाग के प्रधान सचिव सेल्वाकुमार और वोल्वो इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) कमल बाली ने ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2025’ के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

 ⁠

इस अवसर पर सिद्धरमैया ने कहा कि 25 साल पहले वोल्वो ने कर्नाटक में कदम रखा, निवेश किया और बदलाव की शुरुआत की। अब वोल्वो देश में उच्च गुणवत्ता वाली बसों का दूसरा नाम है।

मुख्यमंत्री ने वोल्वो को आवश्यक सुविधाएं और सहायता प्रदान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इसके बदले में कंपनी को अधिक कन्नड़ लोगों को रोजगार देना चाहिए। इससे स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि हासिल हो सकेगी।

वोल्वो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन लुंडस्टेड ने कहा, “कंपनी की कर्नाटक में धारवाड़ के पास पीन्या, होसकोटे और पीथमपुर में विनिर्माण इकाइयां हैं।”

उन्होंने कहा, “अब हम यहां प्रति वर्ष 3,000 बसें एवं ट्रक बना रहे हैं। होसकोटे संयंत्र के विस्तार से हम प्रति वर्ष 20,000 बसें एवं ट्रक बना सकेंगे। इस क्षमता वृद्धि से रोजगार भी पैदा होंगे और वैश्विक आपूर्ति शृंखला में भारत और कर्नाटक की स्थिति और मजबूत होगी। इसके अलावा, स्थानीय बाजार की जरूरतों को सुचारू रूप से पूरा करना संभव होगा।”

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु वोल्वो का चौथा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्थान है। यहां वैश्विक क्षमता केंद्र में 3,500 से ज्यादा लोग काम करते हैं और यह अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी), खरीद, लॉजिस्टिक्स और वित्तीय सेवाओं को संभालता है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में