वॉरेन बफेट 2026 में भी बर्कशायर हैथवे का चेयरमैन बने रहेंगे

वॉरेन बफेट 2026 में भी बर्कशायर हैथवे का चेयरमैन बने रहेंगे

वॉरेन बफेट 2026 में भी बर्कशायर हैथवे का चेयरमैन बने रहेंगे
Modified Date: May 5, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: May 5, 2025 10:36 pm IST

ओमाहा, पांच मई (एपी) ग्रेग एबेल के 2026 की शुरुआत में बर्कशायर हैथवे का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनने के बाद भी अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट निदेशक मंडल के चेयरमैन बने रहेंगे।

इस समय बफेट कंपनी के चेयरमैन एवं सीईओ हैं जबकि एबेल इसके वाइस चेयरमैन हैं।

 ⁠

बर्कशायर हैथवे के निदेशक मंडल ने रविवार को 94 वर्षीय बफेट को बोर्ड का मुखिया बनाए रखने के लिए मतदान किया। यह फैसला उन निवेशकों को राहत देगा, जो बर्कशायर की शानदार कामयाबी को बनाए रखने को लेकर चिंतित हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था शुल्क संबंधी झटकों, वित्तीय उथल-पुथल और मंदी के बढ़ते जोखिम से घिरी हुई हैं।

निदेशक मंडल ने बफेट के उत्तराधिकारी के तौर पर 62 वर्षीय एबेल को सीईओ बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

बफेट ने शनिवार को इस साल के अंत तक कंपनी के शीर्ष पद से हटने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था।

एपी पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में