वे2न्यूज ने 1.675 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण जुटाया

वे2न्यूज ने 1.675 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण जुटाया

  •  
  • Publish Date - June 10, 2022 / 07:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

हैदराबाद, 10 जून (भाषा) संक्षिप्त एंव विभिन्न स्थानीय भाषाओं में खबर देने वाली ऐप ‘वे2न्यूज’ ने निवेशकों से 1.675 करोड़ डॉलर जुटाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि निवेशक वेस्टब्रिज कैपिटल और उद्यम पूंजीपति शशि रेड्डी के नेतृत्व वाले निवेश के ‘ए’ दौर में उसे यह निवेश हासिल हुआ है।

वे2न्यूज की विज्ञप्ति के अनुसार, वेस्टब्रिज कैपिटल ने भारत के मीडिया या मनोरंजन क्षेत्र में पहली बार निवेश किया है।

कंपनी इस वित्त पोषण का इस्तेमाल तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में अपना आधार बढ़ाने के लिए करेगी।

संपादकीय, बिक्री, विपणन क्षेत्र में नई नियुक्तियों और विश्वसनीय समाचार देने में मानवीय हस्तक्षेप को कम करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक को बढ़ाने को लेकर भी निवेश राशि का उपयोग किया जाएगा।

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजू वनपाल ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब मौजूदा सोशल मीडिया और समाचार मंचों में विश्वसनीय स्थानीय समाचार खोजना बेहद मुश्किल है, वे2न्यूज ने काफी सफलता हासिल की है। इसके जरिये उपयोगकर्ता विस्तार के साथ छोटे शहरों और गांवों के विश्वसनीय समाचार भी पा सकते हैं।’’

भाषा जतिन

रमण

रमण