नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) वॉल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर में उसकी बिक्री 73.1 प्रतिशत बढ़कर 6,070 यूनिट रही।
वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने सितंबर 2020 में 3,506 वाहनों की बिक्री की थी।
घरेलू बाजार में, आयशर ब्रांडे वाले ट्रकों और बसों की बिक्री पिछले महीने 77.8 प्रतिशत बढ़कर 5,226 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने 2,940 इकाई थी।
कंपनी ने कहा कि आयशर ब्रांड के वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात पिछले महीने 788 इकाई रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 54.5 प्रतिशत अधिक है।
भाषा कृष्ण रमण
रमण