डब्ल्यूईएफ 2026: ट्रंप से लेकर जेलेंस्की तक वैश्विक दिग्गजों की प्रतीक्षा में दावोस की किलेबंदी

डब्ल्यूईएफ 2026: ट्रंप से लेकर जेलेंस्की तक वैश्विक दिग्गजों की प्रतीक्षा में दावोस की किलेबंदी

डब्ल्यूईएफ 2026: ट्रंप से लेकर जेलेंस्की तक वैश्विक दिग्गजों की प्रतीक्षा में दावोस की किलेबंदी
Modified Date: January 18, 2026 / 12:01 pm IST
Published Date: January 18, 2026 12:01 pm IST

(वरुण झा)

दावोस, 18 जनवरी (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सोमवार से शुरू हो रही वार्षिक बैठक के पांच दिवसीय आयोजन के लिए दुनिया भर के दिग्गज यहां जुटना शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही 5,000 से अधिक सशस्त्र बल के जवान, रणनीतिक स्थानों पर तैनात स्नाइपर, एआई संचालित ड्रोन और विशेष उपकरण इस शहर की सुरक्षा के लिए तैनात हैं।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले अति विशिष्ट लोगों को देखते हुए सभी प्रवेश द्वारों पर और अचानक जांच आम है। इसमें दुनिया भर के 400 से अधिक राजनेता भाग ले रहे हैं, जिनमें कम से कम 64 राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष हैं।

 ⁠

इसके अलावा एक हजार से अधिक सीईओ, नागरिक समाज के सदस्य, श्रम प्रतिनिधि, धार्मिक संगठन, सांस्कृतिक दिग्गज, सामाजिक उद्यमी, शिक्षाविद, विशेषज्ञ और थिंक टैंक भी यहां रहेंगे।

प्रमुख नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग, स्विस राष्ट्रपति गाइ पारमेलिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण के प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा, इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल हैं।

आयोजन में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों में संयुक्त राष्ट्र, डब्ल्यूटीओ, विश्व बैंक, आईएमएफ, नाटो, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी, ओईसीडी, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त और खाड़ी सहयोग परिषद के प्रमुख शामिल हैं।

सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं को बढ़ाते हुए कुछ विरोध प्रदर्शनों की पहले से ही योजना बनाई गई है, जिनमें पूंजीवाद विरोधी और पर्यावरण कार्यकर्ता शामिल हैं।

स्विट्जरलैंड की सरकार के अनुसार अधिकारी प्रदर्शनों की अनुमति देने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह जरूरी है कि लोगों, बुनियादी ढांचे और संपत्ति की रक्षा का सम्मान किया जाए। अगर बिना अनुमति के प्रदर्शन किया जाता है, तो अधिकारी जरूरी उपाय करेंगे।

डब्ल्यूईएफ वार्षिक बैठक 2026 में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त लागत कुल मिलाकर लगभग 90 लाख स्विस फ्रैंक होने का अनुमान है। स्विट्जरलैंड की संघीय सरकार, डब्ल्यूईएफ फाउंडेशन और उसके अन्य भागीदार सुरक्षा लागत में योगदान देंगे।

संघीय सरकार, कैंटन और दावोस कम्यून की कई एजेंसियां सुरक्षा के लिए मंच के साथ मिलकर काम करती हैं। ग्रौबंडेन कैंटोनल पुलिस और उसके भागीदार डब्ल्यूईएफ वार्षिक बैठक के आगंतुकों, स्थानीय आबादी और मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में