वेलस्पन कॉर्प का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 349 करोड़ रुपये पर
वेलस्पन कॉर्प का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 349 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 41 प्रतिशत बढ़कर 349.16 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बताया कि मुख्य रूप से इस्पात उत्पादों के बेहतर प्रदर्शन से यह वृद्धि हुई।
डब्ल्यूसीएल ने गत वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 247.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक पहली तिमाही में आय सालाना आधार पर 3,179.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,586.52 करोड़ रुपये हो गई।
इस्पात उत्पाद खंड से राजस्व 3,393.06 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,137.23 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने निवेशकों को बताया कि वह भारत और विदेश में विभिन्न परियोजनाओं पर करीब 5,482 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। ये परियोजनाएं 2026-27 तक पूरी हो सकती हैं।
डब्ल्यूसीएल ने कहा कि तेल, गैस और जल क्षेत्रों से बढ़ती मांग से पाइप की मांग बनी रहेगी।
भाषा पाण्डेय निहारिका
निहारिका

Facebook



