वेल्स्पन कॉर्प का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत घटकर 456 करोड़ रुपये

वेल्स्पन कॉर्प का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत घटकर 456 करोड़ रुपये

वेल्स्पन कॉर्प का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत घटकर 456 करोड़ रुपये
Modified Date: January 30, 2026 / 05:13 pm IST
Published Date: January 30, 2026 5:13 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) वेल्स्पन कॉर्प का चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत घटकर 456.36 करोड़ रुपये रहा है। खर्च बढ़ने के कारण कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 672.19 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय हालांकि बढ़कर 4,562.04 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,656.57 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का खर्च भी बढ़कर 4,059.95 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,351.36 करोड़ रुपये था।

एक अलग बयान में कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विपुल माथुर ने कहा, ‘हमारा प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है और हम वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने या उससे आगे निकलने की राह पर हैं। हमारी ऑर्डर बुक रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बनी हुई है, जिससे हमारे वैश्विक परिचालन में स्थिरता और दीर्घकालिक स्पष्टता आती है।’’

‘वेल्स्पन वर्ल्ड’ का हिस्सा वेल्स्पन कॉर्प लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) बड़े व्यास के पाइप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

भाषा सुमित अजय

अजय


लेखक के बारे में