वेलस्पन कॉर्प का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 143 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 699.19 करोड़ रुपये

वेलस्पन कॉर्प का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 143 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 699.19 करोड़ रुपये

वेलस्पन कॉर्प का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 143 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 699.19 करोड़ रुपये
Modified Date: May 29, 2025 / 11:35 am IST
Published Date: May 29, 2025 11:35 am IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 143 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 699.19 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का पिछले वर्ष इसी अवधि में मुनाफा 287.28 करोड़ रुपये रहा था।

डब्ल्यूसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय घटकर 3,966.86 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,543.70 करोड़ रुपये थी। वहीं व्यय सालाना आधार पर 4,292.37 करोड़ रुपये से घटकर 3,639.32 करोड़ रुपये हो गए।

 ⁠

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 1,902.28 करोड़ रुपये हो गया। यह 2023-24 में 1,136.00 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बुधवार रात शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर पांच रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है।

वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) वैश्विक स्तर पर बड़े व्यास वाले पाइप के शीर्ष तीन विनिर्माताओं में से एक है। छह महाद्वीपों और 50 से अधिक देशों में इसकी पहुंच है। यह डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइप और स्टेनलेस स्टील पाइप, ट्यूब और बार भी बनाती है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में