वेलस्पन वन लॉजिस्टिक पार्क ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाए

वेलस्पन वन लॉजिस्टिक पार्क ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाए

वेलस्पन वन लॉजिस्टिक पार्क ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाए
Modified Date: July 18, 2023 / 02:04 pm IST
Published Date: July 18, 2023 2:04 pm IST

मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) वेलस्पन वन लॉजिस्टिक पार्क (डब्ल्यूओएलपी) ने मंगलवार को कहा कि उसने 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने अपने दूसरे गोदाम पर आधारित फंड के चार महीने के भीतर यह राशि जुटाई।

कंपनी ने ‘ग्रीन शू’ विकल्प के जरिए अतिरिक्त एक हजार करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा भी की।

डब्ल्यूओएलपी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘ग्रीन शू’ विकल्प के इस्तेमाल से संभावित कोष 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

 ⁠

कंपनी के प्रबंध निदेशक अंशुल सिंघल ने कहा, ‘‘निवेशकों के अटूट विश्वास के लिए हम आभारी हैं, जिससे कोष जुटाने के लिए दूसरा दौर सफल हो सका।’’

भाषा

निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में