प. बंगाल की सहकारी समिति स्कूली बच्चों के लिए डेढ़ करोड़ मास्क की आपूर्ति करेगी

प. बंगाल की सहकारी समिति स्कूली बच्चों के लिए डेढ़ करोड़ मास्क की आपूर्ति करेगी

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

कोलकाता, तीन अक्टूबर (भाषा) प. बंगाल राज्य हथकरघा बुनकर सहकारी समिति लि. प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को डेढ़ करोड़ मास्क की आपूर्ति करेगी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस समिति को ‘तन्तुजा’ के नाम से भी जाना चाजता है।

राज्य के शिक्षा विभाग ने इससे पहले कहा था कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन राशन के लिए जाने वाले बच्चों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

एक अधिकारी ने बताया कि एक करोड़ मास्क पहले ही भेज दिए गए हैं। शेष की आपूर्ति जल्द की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह (एचएचजी) और परिधान निर्माताओं ने समिति के लिए कोविड-19 से रक्षा के सामान और मास्क बनाए हैं। इससे उन्हें ऐसे समय रोजगार उपलब्ध हुआ है जबकि कारोबारी गतिविधियां ठहरी हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि महामारी की वजह से तन्तुजा के 83 स्टोरों में बिक्री सुस्त है। अगस्त में शोरूम के कर्मचारियों के वेतन भुगतान में भी विलंब हुआ था।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर