पांच साल में बिजली क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा प. बंगाल : मंत्री

पांच साल में बिजली क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा प. बंगाल : मंत्री

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

कोलकाता, 26 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल अगले पांच साल में बिजली क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित 11वें ऊर्जा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य अपने बिजली ढांचे का उन्नयन कर रहा है। विशेष रूप से चक्रवात अम्फान के बाद ऐसा किया जा रहा है। साथ ही राज्य अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दे रहा है।

चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘‘हम अगले पांच साल के दौरान बिजली क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’ हालांकि, उन्होंने प्रस्तावित निवेश का ब्योरा नहीं दिया।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर