वेस्टलाइफ अगले वित्त वर्ष में 25-30 नए मैकडॉनल्ड्स स्टोर खोलेगी

वेस्टलाइफ अगले वित्त वर्ष में 25-30 नए मैकडॉनल्ड्स स्टोर खोलेगी

वेस्टलाइफ अगले वित्त वर्ष में 25-30 नए मैकडॉनल्ड्स स्टोर खोलेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: January 31, 2021 12:46 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) हार्डकैसल रेस्तरां का स्वामित्व रखने वाली वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लि. को उम्मीद है कि अगली तिमाही से उसका कारोबार कोविड-19 पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगा। कंपनी पश्चिम और दक्षिण भारत में मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां की मास्टर फ्रेंचाइजी है।

वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी की विस्तार यात्रा जारी रहेगी और वह अपने नेटवर्क पर स्टोर जोड़ेगी।

कंपनी की इस तिमाही में तीन नए स्टोर खोलने की योजना है। उसके बाद अगले वित्त वर्ष से कंपनी हर साल 25-30 नए स्टोर खोलेगी।

 ⁠

वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के वाइस चेयरमैन अमित जटिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यदि उपभोक्ताओं का भरोसा कायम रहता है, हम अगले दो-तीन माह में कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएंगे।

जटिया ने कहा कि कंपनी दिसंबर में कोविड-19 पूर्व के स्तर के पास पहुंच गई है। ‘‘हमारा कारोबार हर महीने सुधर रहा है। दिसंबर में हमारी बिक्री कोविड-19 पूर्व के 97 प्रतिशत पर पहुंच गई।’’

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में