वीवर्क इंडिया, स्टड्स एक्सेसरीज को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी

वीवर्क इंडिया, स्टड्स एक्सेसरीज को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी

वीवर्क इंडिया, स्टड्स एक्सेसरीज को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी
Modified Date: July 15, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: July 15, 2025 3:25 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) कार्यस्थल की सुविधा देने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड और हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए सेबी की मंज़ूरी मिल गई है।

इन कंपनियों ने फरवरी और मार्च के बीच भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपने शुरुआती आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे और उन्हें आठ जुलाई को नियामक का ‘निष्कर्ष’ मिला। बाजार नियामक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 ⁠

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की भाषा में ‘निष्कर्ष’ मिलने का अर्थ सार्वजनिक निर्गम के लिए आगे बढ़ने की मंजूरी मिलना है।

एम्बैसी समूह द्वारा समर्थित वीवर्क इंडिया के आईपीओ दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, यह निर्गम पूरी तरह 4.37 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा।

इस तरह स्टड्स एक्सेसरीज का आईपीओ भी एक ओएफएस होगा, जिसके माध्यम से प्रवर्तक समूह और अन्य मौजूदा शेयरधारक 77.9 लाख शेयर बेचेंगे।

दोनों आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस के रूप में हैं, इसलिए इन कंपनियों को निर्गम से कोई आय नहीं होगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में