Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 16 March 2025: बाजार में क्या चल रहा है आज सोने-चांदी का भाव? आभूषण खरीदने से पहले यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 16 March 2025: सर्राफा बाजार में आज 16 मार्च 2025 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 16 March 2025: बाजार में क्या चल रहा है आज सोने-चांदी का भाव? आभूषण खरीदने से पहले यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today 24 Carat: नहीं मिलेगा गोल्ड खरीदने का इससे सुनहरा अवसर / Image Source: File

Modified Date: March 16, 2025 / 11:44 am IST
Published Date: March 16, 2025 11:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • त्योहार सीजन में सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव की स्थिति जारी है।
  • आज 16 मार्च 2025 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
  • सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली। Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 16 March 2025: त्योहार सीजन में सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव की स्थिति जारी है। ऐसे में गहने बनवाने वाले के पसीने छूटने लगे हैं। गोल्ड और सिल्वर के दामों मे लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण बाजार भी सुस्त होने लगा है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज 16 मार्च 2025 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। चलिए जानते हैं कि आज बाजार में सोने-चांदी का भाव क्या है?

read more: Jitu Patwari on Mohan Sarkar: एमपी की कानून व्यवस्था पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल, मोहन सरकार के कर्ज लेने पर साधा निशाना 

सोने-चांदी के आज के दाम

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी शनिवार को जो 22 कैरेट सोना 83,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 83,100 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा। वहीं, जो 24 कैरेट सोना कल 87,360 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। वो आज 87,260 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा। यानी कुल मिलाकर आज सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिल रहा है।

 ⁠

बता दें कि यदि बात करें चांदी कि तो चांदी की कीमत में पहले से ही बंपर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है। जो चांदी राजधानी भोपाल, इंदौर और रायपुर के सराफा बाजार में शनिवार को 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, वह आज भी उसी दर से बिकेगी।

सावधानीपूर्वक खरीदें सोना और चांदी

सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें। हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है। आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years