Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में फ‍िर आया उछाल, बनाया ताबड़तोड र‍िकॉर्ड, जानें आज का ताजा भाव 

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में तेजी के साथ इस साल के र‍िकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया है। द‍िसंबर के 20 द‍िन में सोना 2000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम से ज्‍यादा, वहीं चांदी करीब 6300 रुपये हो गई है।

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 03:47 PM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 03:47 PM IST

Gold-Silver Price Today

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी होती जा रही है। सोने की कीमत में तेजी के साथ इस साल के र‍िकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया है। द‍िसंबर के 20 द‍िन में सोना 2000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम से ज्‍यादा, वहीं चांदी करीब 6300 रुपये हो गई है। बता दें कि इससे पहले नवंबर में भी सोने के दाम 2600 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 5000 रुपये से ज्‍यादा चढ़ी थी। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले द‍िनों में सोने के 56 हजार के पार और चांदी के 80 हजार रुपये तक जाने वाली है। गुरुवार के कारोबार के दौरान मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज पर ग‍िरावट और सर्राफा बाजार में तेजी देखी गई।

16 साल की उम्र में भी बढ़ सकती है आपकी हाइट! बस फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स 

70 हजार के करीब पहुंची चांदी

Gold-Silver Price Today: मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार दोपहर को करीब 2.30 बजे सोना 46 रुपये की ग‍िरावट के साथ 55025 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 419 रुपये टूटकर 69290 रुपये पर ट्रेड कर रही है। MCX पर एक द‍िन पहले तेजी का स‍िलस‍िला देखा गया था और चांदी 70 हजार के करीब पहुंच गई थी।

24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 54763 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम

Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में गुरुवार को भी तेजी देखी गई। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से गुरुवार को जारी कीमत के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्‍ड 63 रुपये चढ़कर 54763 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई और यह 68229 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई। इसी तरह 23 कैरेट वाले सोने का रेट 54544 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 50163 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 41072 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया।

दिल्ली दौरे से वापस लौटीं राज्यपाल अनुसुईया उइके, आरक्षण विधेयक पर दिया ये बड़ा बयान

र‍िकॉर्ड टूटने की उम्‍मीद

Gold-Silver Price Today: 54763 रुपये 24 कैरेट गोल्‍ड का इस साल का र‍िकॉर्ड लेवल है। इससे पहले अगस्‍त 2020 में सोने की कीमत ने 56,200 रुपये के स्‍तर पर पहुंचकर अब तक का र‍िकॉर्ड बनाया था, लेक‍िन इस साल इसका र‍िकॉर्ड टूटने की उम्‍मीद है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें