जब तक घरेलू आपूर्ति में सहज महसूस नहीं करते तब तक गेहूं निर्यात प्रतिबंध जारी रहेगा: एफसीआई प्रमुख

जब तक घरेलू आपूर्ति में सहज महसूस नहीं करते तब तक गेहूं निर्यात प्रतिबंध जारी रहेगा: एफसीआई प्रमुख

  •  
  • Publish Date - March 28, 2023 / 06:11 PM IST,
    Updated On - March 28, 2023 / 06:11 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के प्रमुख अशोक के मीणा ने मंगलवार को कहा कि जब तक भारत गेहूं की घरेलू आपूर्ति में सहज महसूस नहीं करता, तब तक इस अनाज के निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि हालिया बारिश से गेहूं का उत्पादन प्रभावित नहीं होगा और उन्हें गेहूं का उत्पादन लक्ष्य हासिल करने का भरोसा है।

मीणा ने कहा कि देश भर में गेहूं की खरीद शुरू हो गई है और मध्य प्रदेश में अब तक 10,727 टन गेहूं खरीदा गया है।

भाषा राजेश राजेश वैभव

वैभव