गेहूं की बुवाई वर्ष 2025-26 में रिकॉर्ड 3.34 करोड़ हेक्टेयर तक पहुंची

गेहूं की बुवाई वर्ष 2025-26 में रिकॉर्ड 3.34 करोड़ हेक्टेयर तक पहुंची

गेहूं की बुवाई वर्ष 2025-26 में रिकॉर्ड 3.34 करोड़ हेक्टेयर तक पहुंची
Modified Date: January 19, 2026 / 08:12 pm IST
Published Date: January 19, 2026 8:12 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) अच्छे मौसम के कारण रबी सत्र 2025-26 में गेहूं बुवाई का रकबा रिकॉर्ड 3.34 करोड़ हेक्टेयर तक पहुंच गया है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

गेहूं के तहत कुल रकबा पिछले साल इसी सत्र के 3.28 करोड़ हेक्टेयर से 6.1 लाख हेक्टेयर बढ़ा है।

 ⁠

गेहूं और अन्य रबी या सर्दियों की फसलों की बुवाई पूरी हो चुकी है। फसल की कटाई मार्च से शुरू होगी।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रबी सत्र 2025-26 में दलहनों की बुवाई का रकबा पिछले साल के 1.33 करोड़ हेक्टेयर की तुलना में मामूली रूप से बढ़कर 1.37 करोड़ हेक्टेयर हो गया।

दलहन में, चने का रकबा 91.2 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 95.8 लाख हेक्टेयर हो गया।

मोटे अनाज का रकबा 55.9 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 58.7 लाख हेक्टेयर हो गया। इसमें से मक्का 27.5 लाख हेक्टेयर था।

रबी सत्र 2025-26 के दौरान तिलहन का रकबा पिछले साल के सत्र के 93.3 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 96.8 लाख हेक्टेयर हो गया।

कुल रबी फसलों की बुवाई 6 करोड़ 52.3 लाख हेक्टेयर में की गई, जो पिछले साल के 6 करोड़ 31.4 लाख हेक्टेयर से 3.31 प्रतिशत अधिक है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में