गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 14 मार्च (भाषा) केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें अपनी खुशबू और जायके के लिए मशहूर ‘काला नमक’ चावल को पूरी दुनिया में बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक कदम उठाएंगी।
चौधरी ने सिद्धार्थ नगर में आयोजित ‘काला नमक महोत्सव’ में हुई गोष्ठी के मौके पर कहा कि काला नमक चावल की महक को पूरी दुनिया में पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कदम उठाएंगी। इसके लिए बहुत जल्द एक वृहद किसान मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें कृषि विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और बड़े उद्योगपति शामिल होंगे।
मंत्री ने कहा कि काला नमक चावल के उत्पादन के लिए जिलों में ऐसे ब्लॉक चुने जाएंगे जहां किसान खुद चावल की इस किस्म के बीज तैयार कर सकेंगे। इस काम में सरकार और किसान परस्पर सहयोग से काम करते हुए काला नमक चावल की खुशबू को दुनिया के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाएंगे।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने दावा किया कि नए कृषि कानूनों से किसानों की जिंदगी में बदलाव आएगा। किसान अब अपनी फसल को कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे और उन्हें बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इन कानूनों को लेकर किसानों को बरगला रहा है।
भाषा सं सलीम अर्पणा अजय
अजय