Kan-Etsu Expressway Accident: एक्सप्रेस वे पर 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई.. 26 से ज्यादा गंभीर तौर पर घायल, एक की मौत भी

Kan-Etsu Expressway Accident: गाड़ियों के इस टक्कर के बाद आखिरी छोर पर आग लग गई, जो एक दर्जन से अधिक वाहनों तक फैल गई। इस आग में कई गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस ने बताया कि आग से कोई घायल नहीं हुआ और लगभग सात घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 06:43 AM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 06:44 AM IST

Kan-Etsu Expressway Accident || Image- Thepagetoday file

HIGHLIGHTS
  • बर्फीले एक्सप्रेसवे पर 50 वाहन टकराए
  • 77 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत
  • टक्कर के बाद कई गाड़ियां आग में जलीं

Kan-Etsu Expressway Accident: टोक्यो: जापान देश ममें शुक्रवार देर रात बर्फीले मौसम के बीच एक एक्सप्रेसवे पर हुई भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए। देश में साल के अंत की छुट्टियों का मौसम शुरू हो रहा है, ऐसे में इस हादसे से सैलानियों के बीच हड़कंप मच गया है।

77 वर्षीय महिला की मौत

गुन्मा प्रांत की राजमार्ग पुलिस ने शनिवार को बताया कि कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर हुई यह दुर्घटना टोक्यो से लगभग 160 किलोमीटर (100 मील) उत्तर-पश्चिम में स्थित मीनाकामी कस्बे में पहले दो ट्रक आपस में टकराये थे, लेकिन फिर देखते ही देखते वाहनों की संख्या बढ़ गई। पुलिस ने बताया कि टोक्यो की एक 77 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घायल हुए 26 लोगों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Kan-Etsu Expressway Accident: ट्रकों की टक्कर से एक्सप्रेसवे में पीछे से आ रही गाड़ियां बर्फीली सतह पर ब्रेक नहीं लगा पाईं और फिर देखते ही देखते करीब 50 से अधिक वाहन आपस में टकराते चले गये।

आग में जलकर गाड़ियां ख़ाक

गाड़ियों के इस टक्कर के बाद आखिरी छोर पर आग लग गई, जो एक दर्जन से अधिक वाहनों तक फैल गई। इस आग में कई गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस ने बताया कि आग से कोई घायल नहीं हुआ और लगभग सात घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। गौरतलब है कि, शुक्रवार देर रात भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी। पुलिस जांच, मलबे को हटाने और साफ करने के लिए एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से बंद रहे।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. हादसा कहां हुआ था? यह भीषण सड़क हादसा जापान के गुन्मा प्रांत स्थित कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर हुआ था Q2. दुर्घटना की मुख्य वजह क्या रही? भारी बर्फबारी, फिसलन भरी सड़क और ट्रकों की टक्कर से वाहन नियंत्रण खो बैठे Q3. आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ? आपसी टक्कर के बाद आखिरी छोर पर आग लगी, दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां जल गईं

यह भीषण सड़क हादसा जापान के गुन्मा प्रांत स्थित कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर हुआ था

Q2. दुर्घटना की मुख्य वजह क्या रही?

भारी बर्फबारी, फिसलन भरी सड़क और ट्रकों की टक्कर से वाहन नियंत्रण खो बैठे

Q3. आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ?

आपसी टक्कर के बाद आखिरी छोर पर आग लगी, दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां जल गईं