विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे ने इस्तीफा दिया, श्रीनिवास पल्लिया नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने
विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे ने इस्तीफा दिया, श्रीनिवास पल्लिया नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने
नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) भारत की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने शनिवार को कहा कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थिएरी डेलापोर्टे ने इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी ने बताया कि उनके स्थान पर श्रीनिवास पल्लिया को नया सीईओ बनाया गया है। उनकी नियुक्ति सात अप्रैल से पांच वर्षों के लिए प्रभावी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि विप्रो के बोर्ड ने छह अप्रैल, 2024 को डेलापोर्टे के इस्तीफे पर विचार किया और उन्हें 31 मई, 2024 को कंपनी के कामकाज से मुक्त कर दिया जाएगा।
विप्रो ने बताया कि पल्लिया की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों और केंद्र सरकार से जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



