विप्रो का फोर्टम के साथ पांच साल का करार

विप्रो का फोर्टम के साथ पांच साल का करार

विप्रो का फोर्टम के साथ पांच साल का करार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: October 20, 2020 5:35 am IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) विप्रो लि. को फोर्टम से ऐप्लिकेशन प्रबंधन (एएमएस) तथा सेवा एकीकरण एवं प्रबंधन (एसआईएम) का पांच साल का अनुबंध मिला है। फिनलैंड मुख्यालय वाली फोर्टम दुनिया की प्रमुख स्वच्छ ऊर्जा कंपनियों में से है।

विप्रो ने मंगलवार को बयान में कहा कि पांच साल के अनुबंध के तहत वह 18 देशों में 11,500 प्रयोगकर्ताओं के लिए फोर्टम के ऐप्लिकेशन पोर्टफोलियो का प्रबंधन करेगी। इसके अलावा वह कारोबार की दृष्टि से महत्वपूर्ण ऐप के लिए चौबीसों घंटे समर्थन उपलब्ध कराएगी।

 ⁠

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने कहा कि वह अपने कृत्रिम मेधा (एआई) तथा ऑटोमेशन मंच ‘विप्रो होल्म्स’ के जरिये प्रोसेस ऑटोमेशन से अंतिम प्रयोगकर्ताओं के लिए अनुभव को बेहतर बनाएगी।

इस करार के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया गया है।

फोर्टम के उपाध्यक्ष (परिचालन, सेवा, कारोबार प्रौद्योगिकी) तुओमास सलोसारी ने कहा, ‘‘हमने विप्रो के लचीले और दक्ष समाधान उपलब्ध कराने के अनुभव और क्षमता को देखते हुए उसे अपना भागीदारी चुना है।’’

भाषा अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में