विप्रो थ्रीडी, एचएएल ने थ्रीडी प्रिंटिंग के जरिए विमान इंजन के कलपुर्जे बनाने के लिए समझौता किया
विप्रो थ्रीडी, एचएएल ने थ्रीडी प्रिंटिंग के जरिए विमान इंजन के कलपुर्जे बनाने के लिए समझौता किया
बेंगलुरु, नौ फरवरी (भाषा) विप्रो थ्रीडी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के इंजन प्रभाग ने धातु 3डी प्रिंटिंग का इस्तेमाल करके एक्रिटिकल एयरो-इंजन कलपुर्जों के विकास, विनिर्माण और वायु शोधन प्रमाण पत्र के लिए एक समझौता किया है।
विप्रो थ्रीडी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसके द्वारा विनिर्मित कलपुर्जों का इस्तेमाल एचएएल निर्मित हेलीकॉप्टर इंजनों में किया जाएगा।
कंपनी ने बताया कि उसके थ्रीडी प्रिटेंड कलपुर्जों को डीआरडीओ की नियामक संस्था सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थनेस एंड सर्टिफिकेशन से प्रमाणपत्र मिला है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



