Wockhardt gets CDSCO approval : नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) घरेलू दवा कंपनी वॉकहार्ट को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से रूसी के कोविडरोधी टीके स्पूतनिक की 10 करोड़ खुराक तक निर्यात करने की मंजूरी मिल गई है।
वॉकहार्ट ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि स्पूतनिक लाइट की आठ करोड़ खुराक तक और स्पूतनिक वी कंपोनेंट आई टीकों की दो करोड़ खुराक के निर्यात को मंजूरी दी गई है।
कंपनी के औरंगाबाद में वालुज और शेंद्रा स्थित विनिर्माण संयंत्रों की औषधि निरीक्षकों ने संयुक्त रूप से जांच की, जिसके बाद निर्यात के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र मिला।
वॉकहार्ट ने कहा कि उसने स्पूतनिक वी और स्पुतनिक लाइट टीकों के निर्माण और आपूर्ति के लिए रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष और एनसो हे्ल्थकेयर के साथ एक समझौता किया है।
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय