World Tax Free Countries: बेहद अमीर बावजूद इन देशों के लोगों को नहीं देना पड़ता Income Tax.. जानें क्या है वजह

World Tax Free Countries: बेहद अमीर बावजूद इन देशों के लोगों को नहीं देना पड़ता Income Tax.. जानें क्या है वजह

World Tax Free Countries

Modified Date: September 6, 2023 / 04:07 pm IST
Published Date: September 6, 2023 4:07 pm IST

World Tax Free Countries: नई दिल्ली : टैक्स व्यवस्था किसी भी देश या समाज के लिए एक बेहद जरूरी प्रक्रिया है। यह उनके आया का साधन होता है। इसकी मदद से वे विकास के कार्यो को आगे बढ़ाते है। समाज में संबलता आती है और इससे समाज के बीच फैली आर्थिक असमानता को खत्म करने में मदद मिलती है। भारत में कारोबार, नौकरी या पेशे से कमाई वाले हर व्यक्ति को आयकर का भुगतान करना पड़ता है। आयकर किसी भी देश की आय का एक मुख्य जरिया होता है।

अगर हम केवल भारत की ही बात करें तो फिर यह आयकर लोगों की कमाई के मुताबिक लगाया जाता है यानी जो लोग कम कमाई करते है उन्हें कम टैक्स देना होता है और अधिक कमाई करने वाले को अधिक टैक्स देना होता है। अमेरिका, भारत, ब्रिटेन सहित तमाम देशों में लोगों को टैक्स का भुगतान करना पड़ता है।

लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया में कई सारे ऐसे भी देश है जहां आयकर नहीं वसूला ही नहीं जाता है। अगर नहीं जानते हैं तो फिर आज की यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है आज हमको दुनिया के ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लोग चाहे जितना भी कमाएं, उन्हें आयकर के रूप में सरकार को एक भी रुपया नहीं देना पड़ता है तो फिर आइए जानते हैं इसके बारे में।

 ⁠

Sofia Ansari Sexy Video: ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सोफिया अंसारी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, वीडियो देख आहें भरने पर मजबूर हुए फैंस 

द बहमास

अगर हम टैक्स फ्री कंट्री की लिस्ट में पहले नंबर की बात करें तो फिर इसमें सबसे पहला नाम बहमास का आता है। द बहमास देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर में पड़ता है। इस देश की एक बेहद ही खास बात ये है कि इस देश में लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना होता है।

बयानों का तेजाब..रिएक्शन की आग, मर्यादा की हदें लांघना नेताओं के लिए कोई नई बात नहीं 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

अगर हम अगले देश की बात करें तो फिर इसका नाम यूएई है। संयुक्त अरब अमीरात एक ऐसा देश है जहां पर कच्चे तेल का कारोबार होता है और यहां की आर्थिक स्थिति इसी पर टिकी हुई है। यहां पर नागरिकों को टैक्स नहीं देना होता है।

ब्रूनेई

ब्रुनेई में भी लोगों को किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है। तेल के भंडार वाला ब्रुनेई इस्लामिक किंगडम विश्व के साउथ ईस्ट एशिया में पड़ता है।

कतर

तेल के अकूत भंडार होने से कतर में भी यहां के लोगों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है।

इन देशों में भी नही देना होता टैक्स इसके साथ ही कई सारे अन्य देश भी है जहां लोगों को टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है। इनमें बहरीन, केमैन आइलैंड्स, कुवैत, ओमान, मालदीव, नौरू, सोमालिया, मोनाको आदि देशों में भी लोगों को टैक्स नहीं देना होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown