यास तूफान के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति, इस्पात उत्पादन में कोई बाधा नहीं आई: सरकार

यास तूफान के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति, इस्पात उत्पादन में कोई बाधा नहीं आई: सरकार

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि यास तूफान के चलते इस्पात विनिर्माण तथा ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आई।

इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इसकी पुष्टि हो गई है कि ओडिशा के अंगुल, कलिंगनगर तथा राऊरकेला स्थित किसी भी इस्पात संयंत्र में बिजली आपूर्ति में कोई बाधा नहीं हुई। टाटा के प्रतिनिधियों ने भी बताया कि टाटा स्टील संयंत्रों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) के उत्पादन पर यास तूफान का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

कलिंगनगर, जमशेदपुर तथा अंगुल में सभी संबद्ध ऑक्सीजन संयंत्रों से एलएमओ की रवानगी बिना किसी बाधा के आम दिनों की तरह जारी है।’’

यास तूफान ओडिशा के बालेश्वर तट पर बुधवार को पहुंचा।

बयान के मुताबिक तूफान के प्रकोप का आकलन करने के लिए 23 मई को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के साथ इस्पात क्षेत्र की सभी प्रमुख कंपनियों की बैठक हुई थी और यह सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किए गए थे कि बिजली की आपूर्ति ठप न हो।

बयान के मुताबिक यह योजना भी बनाई गई थी कि जो राज्य ओडिशा के कलिंगनगर तथा अंगुल संयत्रों पर निर्भर थे, वे अस्थायी रूप से दो से चार दिनों के लिए टाटा के जमशेदपुर संयंत्र से बिजली लेंगे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण