येदियुरप्पा ने विस्ट्रॉन संयंत्र में उत्पादन फिर शुरू करने को समर्थन का भरोसा दिलाया

येदियुरप्पा ने विस्ट्रॉन संयंत्र में उत्पादन फिर शुरू करने को समर्थन का भरोसा दिलाया

  •  
  • Publish Date - December 17, 2020 / 02:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

बेंगलुरु, 17 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को विस्ट्रॉन को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार कंपनी में उत्पादन फिर शुरू करवाने के लिए पूरा समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि विस्ट्रॉन के आईफोन विनिर्माण संयंत्र में हालिया हिंसा की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद चिंतित हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने इस बारे में आवश्यक निर्देश दिए हैं और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘हमने कार्रवाई की है। यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण विदेशी कंपनी है। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री भी इस घटनाक्रम को लेकर काफी चिंतित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कंपनी को पूरा समर्थन देंगे। कंपनी बिना किसी समस्या के उत्पादन शुरू कर सकती है।’’

एप्पल के लिए अनुबंध पर विनिर्माण करने वाली ताइवान की कंपनी के कोलार जिले के नरसापुरा संयंत्र के श्रमिकों के एक वर्ग ने शनिवार को वेतन भुगतान और ओवरटाइम के भुगतान में देरी को लेकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की थी।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर