यस बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 452 करोड़ रुपये |

यस बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 452 करोड़ रुपये

यस बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 452 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  April 27, 2024 / 05:30 PM IST, Published Date : April 27, 2024/5:30 pm IST

मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) यस बैंक ने शनिवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 452 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक ने बताया कि फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी के चलते उसका लाभ बढ़ा।

वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक ने 202.43 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

निजी क्षेत्र के बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 74 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में, मुख्य शुद्ध ब्याज आय में मात्र 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 2,153 करोड़ रुपये रही।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत से घटकर 2.4 प्रतिशत रह गया।

यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक अभी भी एक सूक्ष्म वित्त इकाई का अधिग्रहण करना चाह रहा है, जिससे उसे पीएसएल (प्राथमिकता क्षेत्र ऋण) के मोर्चे पर मदद मिलेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)