यस बैंक का शुद्ध ऋण दिसंबर के अंत तक चार प्रतिशत बढ़कर 1,76,422 करोड़ रुपये पर |

यस बैंक का शुद्ध ऋण दिसंबर के अंत तक चार प्रतिशत बढ़कर 1,76,422 करोड़ रुपये पर

यस बैंक का शुद्ध ऋण दिसंबर के अंत तक चार प्रतिशत बढ़कर 1,76,422 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : January 4, 2022/3:58 pm IST

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) यस बैंक का शुद्ध ऋण या अग्रिम 31 दिसंबर, 2021 तक लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 1,76,422 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह शुद्ध अग्रिम का शुरुआती आंकड़ा है।

बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर, 2020 तक उसका शुद्ध ऋण 1,69,721 करोड़ रुपये था।

बैंक द्वारा जारी अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान सकल खुदरा ऋण वितरण 9,233 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे एक साल पहले की इसी तिमाही में 7,470 करोड़ रुपये था।

यस बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि दिसंबर, 2021 के अंत में बैंक की जमा सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 1,84,289 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 146,233 करोड़ रुपये थी।

वही बैंक का ऋण से जमा अनुपात 31 दिसंबर, 2021 तक 95.7 प्रतिशत पर आ गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 116.1 प्रतिशत था।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)