Gold-Diamond Jewellery Diwali Offer : धनतेरस पर करनी है गोल्‍ड या डायमंड ज्‍वैलरी की खरीदारी, इन जगहों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Gold-Diamond Jewellery Diwali Offer : द‍िवाली के पांच द‍िवसीय त्‍योहार की शुरुआत धनतेरस से हो चुकी है। धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी खरीदने

Gold-Diamond Jewellery Diwali Offer : धनतेरस पर करनी है गोल्‍ड या डायमंड ज्‍वैलरी की खरीदारी, इन जगहों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Gold Price Today

Modified Date: November 10, 2023 / 12:30 pm IST
Published Date: November 10, 2023 12:30 pm IST

नई दिल्ली : Gold-Diamond Jewellery Diwali Offer : द‍िवाली के पांच द‍िवसीय त्‍योहार की शुरुआत धनतेरस से हो चुकी है। धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी खरीदने का व‍िशेष महत्‍व होता है। इस त्‍योहार को देवी लक्ष्मी के स्‍वागत के रूप में भी सेल‍िब्रेट क‍िया जाता है। अगर आप भी गोल्‍ड या स‍िल्‍वर की ज्‍वैलरी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। इस मौके पर अलग-अलग ज्‍वैलर्स की तरफ से चांदी, सोने और डायमंड ज्‍वैलरी की खरीद पर स्‍पेशल ऑफ‍िर द‍िये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Dhanteras Rangoli Design: इस धनतेरस घर पर बनाएं आकर्षक रंगोलियां, यहां देखें खूबसूरत डिजाइन 

धनतेरस ज्‍वैलरी ऑफर

Kalyan Jewellers: कल्‍याण ज्‍वैलरर्स की तरफ से डायमंड स्‍टोन पर 20 परसेंट का ऑफ, इसके अलावा सभी बड़ी बैंकों के डेब‍िट और क्रेड‍िट कार्ड से पेमेंट करने पर 3 परसेंट का इंस्‍टेंट ड‍िस्‍काउंट मिल रहा है।

 ⁠

Tribhovandas Bhimji Zaveri (TBZ): यहां गोल्‍ड ज्‍वैलरी की मेक‍िंग पर 50 परसेंट की छूट पाएं और डायमंड ज्‍वैलरी पर क‍िसी प्रकार का चार्ज नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें : बृहमोहन अग्रवाल के ‘हत्या की साजिश’ वाले बयान पर दीपक बैज का पलटवार, बोले- वे चाहते हैं कि कांग्रेस गलती करे

Senco: सेनको की तरफ से धनतेरस पर आयोज‍ित शगुन सेल में गोल्‍ड ज्‍वैलरी पर 30 परसेंट तक की छूट, प्लेट‍िनम ज्‍वैलरी की मेकिंग चार्ज पर 20 परसेंट की छूट, चांदी से बनी चीजों पर 15 परसेंट का ड‍िस्‍काउंट (MRP पर) और एक्‍सट्रा 5 परसेंट की छूट शामिल है। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपके पास 1 ग्राम का गोल्‍ड कॉइन जीतने का भी मौका है।

Melorra: यहां गोल्‍ड ज्‍वैलरी के मेक‍िंग चार्ज पर 25 परसेंट तक का ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है। इसके अलावा डायमंड से बनी ज्‍वैलरी पर 40 प्रत‍िशत तक की छूट है। आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, यस बैंक और वनकार्ड के क्रेडिट कार्ड से शॉप‍िंग पर 7.5 परसेंट की एक्‍सट्रा छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ World Cup Semi Final 2023: 2019 का बदला 2023 में लेंगे रोहित शर्मा, वानखेड़े में खेला जाएगा धुंआधार मुकाबला 

Tanishq: द‍िवाली के मौके पर गोल्‍ड और डायमंड ज्‍वैलरी की मेक‍िंग पर 20 परसेंट तक की छूट म‍िल रही है। इसके अलावा क‍िसी भी ज्‍वैलर से खरीदे गए गोल्‍ड पर 100 परसेंट की एक्‍सचेंज वैल्‍यू म‍िलेगी। एसबीआई कार्डधारकों को न्यूनतम 80,000 रुपये की खरीदारी पर 4,000 रुपये की छूट मिलती है।

Carat Lane: 4,000 रुपये या इससे ज्‍यादा की डायमंड शॉप‍िंग पर 25 परसेंट की सेव‍िंग करें। एसबीआई कार्ड होल्‍डर्स को एक्‍सट्रा 5 प्रतिशत की इंस्‍टेंट छूट मिलती है. यह ऑफर 12 नवंबर 2023 तक वैल‍िड है।

Joyalukkas: हीरे की खरीद पर 25 परसेंट तक की बचत का ऑफर है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.