इस फंड में पैसा लगाने पर मिलेगा 22 फीसदी रिटर्न! लाखों लोगों को हुआ फायदा, फटाफट उठाए लाभ | You will get 22% return on investing in this fund, Quick reap benefits

इस फंड में पैसा लगाने पर मिलेगा 22 फीसदी रिटर्न! लाखों लोगों को हुआ फायदा, फटाफट उठाए लाभ

इस फंड में पैसा लगाने पर मिलेगा 22 फीसदी रिटर्न! लाखों लोगों को हुआ फायदा, फटाफट उठाए लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : January 28, 2021/8:35 am IST

नई दिल्ली। अगर आप भी म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाते हैं तो आपको ये जानकर बेहद खुशी होगी कि एक फंड जो 10-20 नहीं करीब-करीब 22 फीसदी तक रिटर्न दे रहा है। अगर किसी ने एक साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपए लगाए होते तो रकम बढ़कर 12 हजार 223 रुपए हो जाती है। रकम बढ़ने का प्रतिशत करीब 22 फीसदी है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं Mirae Asset Tax Saver Fund की। वहीं एफडी पर कुल 5 से 7 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है। यानी 10 हजार रुपए की एफडी पर आपको 500 से 700 रुपए का फायदा होता है। बता दें कि म्यूचुअल फंड कंपनियां निवेशकों से पैसे जुटाती है। वहीं इस पैसे को वे शेयर बाजार, बाॅन्ड और गवर्नमेंट सिक्युरिटीज जैसे एसेट्स में लगाती हैं। इसके बदले म्यूचुअल फंड निवेशकों से फीस भी लेती हैं।

Read More News: कोदो-कुटकी का भी समर्थन मूल्य जल्द होगा घोषित, सीएम बोले-ज्यादा मुनाफे के लिए अनाज और वनोपज का प्रसंस्करण जरुरी

 

म्यूचुअल फंड का फायदा यह है कि यहां आपका निवेश फंड मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है, जिसे बाजार की अच्छी समझ होती है। ऐसे में वह आपका पैसा सोच समझकर निवेश करता है, जहां रिटर्न बेहतर रहने की उम्मीद हो। वहीं अभी जिस फंड की खूब चर्चा हो रही मिराए एसेट टैक्‍स सेवर म्‍यूचुअल फंड के बारे में बता करें तो बीते दो साल में फंड ने 46 फीसदी का बंप रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल पहले अगर किसी ने फंड में 10 हजार रुपये लगाए होते तो उसकी वैल्यू बढ़कर 25185 रुपये हो जाती। इसका मतलब साफ है कि उनका कुल रिटर्न 150 फीसदी है।

Read More News: महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की टीम 1-0 से विजयी

यह भी जानें

यह फंड 28 दिसंबर, 2015 को लॉन्च हुआ था। इसका औसत एयूएम (31 दिसंबर 2020) 5489 करोड़ रुपये है। ग्रोथ ऑप्शन में इसकी एनएवी 24.27 रुपये है। डिविडेंड ऑप्शन में एनएवी 19.46 रुपये है। न्यूनतम निवेश 5000 रुपये है। न्‍यूनतम सिप की रकम 500 रुपये है।

इसका एक्सपेंस रेशियो (31 दिसंबर 2020) 1.86 फीसदी है। वहीं, एग्जिट लोड : 30 दिनों के भीतर भुनाने पर 0 फीसदी है। फंड मैनेजर नीलेश सुराना, फंड से 8 साल से जुड़े हैं।

Read More News: सीएम बघेल 28 को कांकेर को देंगे 342 करोड़ की सौगात, पाटन में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल