जायडस कैडिला ने नकली दवाओं की रोकथाम के लिए पैकिंग में स्क्रैच कोड पेश किया

जायडस कैडिला ने नकली दवाओं की रोकथाम के लिए पैकिंग में स्क्रैच कोड पेश किया

  •  
  • Publish Date - May 28, 2021 / 09:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) जायडस कैडिला ने शुक्रवार को कहा कि उसने नकली दवाओं की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण दवाओं की पैकिंग पर स्क्रैच कोड की पेशकश की है।

कंपनी ने कहा कि इस पहल का मकसद ग्राहकों को यह भरोसा दिलाना है कि उन्हें सही दवा मिली है।

दवा कंपनी ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल उसके उत्पाद रेमडेक (रेमडेसिविर) और विराफिन इंजेक्शन (पेगीलेडेट इंटरफेरॉन अल्फा 2 बी) के लिए किया जा रहा है और इसे इन उत्पादों की पैकिंग पर जून के तीसरे सप्ताह से देखा जा सकेगा।

कंपनी ने कहा कि अन्य उत्पादों के लिए भी इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय