जी एंटरटेनमेंट को पहली तिमाही में 53.42 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा |

जी एंटरटेनमेंट को पहली तिमाही में 53.42 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

जी एंटरटेनमेंट को पहली तिमाही में 53.42 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

:   Modified Date:  August 9, 2023 / 10:30 PM IST, Published Date : August 9, 2023/10:30 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) प्रमख मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 53.42 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। इसका कारण कल्वर मैक्स के साथ उसके विलय से जुड़ी लागत को बताया गया है।

तिमाही के दौरान कल्वर मैक्स के साथ विलय पर कंपनी को 70.64 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आया।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड (जील) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने पिछले साल समान तिमाही में 106.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसकी कुल आय 6.46 प्रतिशत बढ़कर 1,998.26 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,876.84 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा है, सामग्री, विपणन और प्रौद्योगिकी की लागत में वृद्धि से उसका मार्जिन प्रभावित हुआ।

जून तिमाही में कुल खर्च 16.5 फीसदी बढ़कर 1,926.97 करोड़ रुपये रहा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)