ज़ी एंटरटेनमेंट का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 143.7 करोड़ रुपये पर
ज़ी एंटरटेनमेंट का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 143.7 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) मीडिया कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 143.7 करोड़ रुपये हो गया।
दर्शकों की संख्या में सुधार, डिजिटल खंड के अच्छे प्रदर्शन और कम खर्चों के कारण कंपनी को यह मुनाफा हुआ है।
ज़ी एंटरटेनमेंट ने मंगलवार को शेयर बाजारों को अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 118.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय 1,849.8 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,149.5 करोड़ रुपये थी।
ज़ी एंटरटेनमेंट ने कहा कि बीती तिमाही में कुल खर्च घटकर 1,652.7 करोड़ रुपये रह गया जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 1,941.1 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने निवेशकों के साथ एक प्रस्तुति में कहा कि उसने पहली तिमाही में व्यापक चुनौतियों के बावजूद अपनी लाभप्रदता बनाए रखी, जिसका श्रेय क्षेत्रीय भाषाओं वाले चैनलों के प्रदर्शन और डिजिटल क्षेत्र में निरंतर बेहतर प्रदर्शन को जाता है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम

Facebook



