100 रुपए दैनिक SIP योजना लोगों के लिए साबित होगी किफायती, स्कीम में टाटा के साथ ये बैंक भी हैं शामिल

100 रुपए दैनिक SIP योजना लोगों के लिए साबित होगी किफायती, स्कीम में टाटा के साथ ये बैंक भी हैं शामिल

जेडफंड्स ने पेश की 100 रुपये दैनिक एसआईपी वाली योजना

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : February 22, 2022/1:33 am IST

Zfunds 100 Rs daily SIP scheme : नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) म्यूचुअल फंड वितरण मंच जेडफंड्स ने मंगलवार को 100 रुपये की दैनिक एसआईपी वाली म्यूचुअल फंड योजना पेश की जो खासकर ग्रामीण इलाकों एवं छोटे कस्बों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है।

पढ़ें- बारातियों से भरी एसयूवी की ट्रक से भीषण टक्कर.. हादसे में 4 की मौत, 7 घायल

जेडफंड्स ने एक बयान में कहा कि इस एसआईपी योजना को आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड के साथ मिलकर पेश किया गया है।

पढ़ें- जापान ने की रूस की निंदा, प्रतिबंधों सहित संभावित ‘गंभीर कार्रवाई’ पर करेगा विचार

इसके अलावा कंपनी अपने उत्पाद पहुंच को बढ़ाने के लिए कई अन्य म्यूचुअल फंड कंपनियों के संपर्क में भी है।

इस फंड योजना के जरिये जेडफंड्स की मंशा टियर-2, टियर-3 एवं टियर-4 शहरों में रहने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करने की है। छोटे शहरों एवं देहाती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच दैनिक आधार पर कमाई की दर ज्यादा होने से यह योजना ज्यादा कारगर हो सकती है।

पढ़ें- नाबालिग को पहले पिलाई शराब.. फिर गैंगरेप, उसी के कपड़ों से गला घोंटकर हत्या.. वारदात से इलाके में फैली सनसनी

जेडफंड्स के मुताबिक, इस योजना के तहत कोई व्यक्ति दैनिक आधार पर 100 रुपये का भी निवेश कर सकता है। इससे दैनिक कामगारों और छोटे कारोबारियों के लिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाना मुमकिन हो पाएगा।

पढ़ें- देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 49 दिन के बाद 2 लाख से कम.. 13,405 नए केस, 235 ने तोड़ा दम

कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कोठारी ने कहा, ‘भारत के लोगों तक म्यूचुअल फंड उत्पादों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह एकदम नई अवधारणा है। इससे स्वरोजगरार में लगे और दैनिक आधार पर भुगतान पाने वाले लोगों के लिए भी निवेश का विकल्प तैयार होगा।’

 

 
Flowers