जोमैटो, एचडीएफसी पेंशन ने डिलीवरी साझेदारों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली मॉडल किया पेश

जोमैटो, एचडीएफसी पेंशन ने डिलीवरी साझेदारों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली मॉडल किया पेश

  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 10:17 PM IST,
    Updated On - October 3, 2025 / 10:17 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) जोमैटो और एचडीएफसी पेंशन ने खाद्य वितरण मंच के वितरण साझेदारों के वास्ते ‘एनपीएस प्लेटफॉर्म वर्कर्स मॉडल’ शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है, ताकि उन्हें औपचारिक सेवानिवृत्ति लाभों तक पहुंच प्रदान की जा सके।

इस मॉडल को औपचारिक रूप से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अक्टूबर को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पेश किया था।

ऑनलाइन खाद्य एवं पेय पदार्थों की आपूर्ति करने वाले मंच जोमैटो ने बयान में कहा, ‘‘ जोमैटो पर शामिल 30,000 से अधिक डिलीवरी साझेदारों ने इस पेशकश के शुरू होने के 72 घंटों के भीतर अपने पीआरएएन (स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या) बना लिए हैं। मंच 2025 के भीतर एक लाख से अधिक डिलीवरी साझेदारों को उनके एनपीएस सेवानिवृत्ति खातों के साथ सक्षम करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

एचडीएफसी पेंशन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘ सभी लोगों की औपचारिक सेवानिवृत्ति योजना साधनों तक पहुंच नहीं होती। ‘एनपीएस प्लेटफॉर्म वर्कर्स मॉडल’ के माध्यम से ऐसे लोग अब अपनी सेवानिवृत्ति से जुड़ी योजना बनाना शुरू कर सकते हैं। यह मॉडल न केवल उन्हें अपनी सेवानिवृत्ति की योजना बनाने में सक्षम बनाता है, बल्कि हमारी आबादी के एक बड़े हिस्से को दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा के दायरे में लाने में भी योगदान देता है।’’

भाषा

निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय