Zomato Legends Service Shut Down: जोमेटो ने दिया ग्राहकों को झटका.. बंद कर दी अपनी ये जरूरी सर्विस, अब मुश्किल होगा ऑर्डर?
Zomato Legends Service Shut Down जोमेटो ने दिया ग्राहकों को झटका.. बंद कर दी अपनी ये जरूरी सर्विस, अब मुश्किल होगा ऑर्डर?
Zomato Legends Service Shut Down
Zomato Legends Service Shut Down : नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े ऑनलाइन फ़ूड सप्लायर कंपनी जोमैटो ने अपनी एक सेवा को फ़िलहाल बंद कर दिया हैं। इस सेवा को ‘जोमेटो लेजेंड्स’ कहा जाता था। इसके बंद होने से अब दूसरे शहर में मौजूद ग्राहकों को समस्या आ सकती है। इस सर्विस को बंद करने की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ दीपेंदर गोयल ने सोशल मीडिया पर दी हैं।
झारखंड में आतंकी संगठन एक्यूआईएस से जुड़े आठ व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
What was Zomato Intercity Legends Service?
क्या थी जोमेटो इंटरसिटी लेजेंड्स सर्विस?
Zomato Legends Service Shut Down बता दें कि लीजेंड्स जोमैटो की एक इंटर-सिटी डिलीवरी सर्विस है। इस सर्विस में कस्टमर्स को किसी दूसरे शहर के अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने की सुविधा दी जाती थी। कंपनी ने इस नई सर्विस को करीब दो साल पहले लॉन्च किया था।
Update on Zomato Legends – after two years of trying, not finding product market fit, we have decided to shut down the service with immediate effect.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) August 22, 2024

Facebook



