आय की घोषणा के बाद जोमैटो के शेयर में 11 प्रतिशत की गिरावट

आय की घोषणा के बाद जोमैटो के शेयर में 11 प्रतिशत की गिरावट

आय की घोषणा के बाद जोमैटो के शेयर में 11 प्रतिशत की गिरावट
Modified Date: January 21, 2025 / 10:00 pm IST
Published Date: January 21, 2025 10:00 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो के दिसंबर तिमाही के एकीकृत शुद्ध मुनाफे में 57.2 प्रतिशत की कमी के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 11 प्रतिशत की गिरावट आई।

कंपनी का शेयर बीएसई में 10.92 प्रतिशत गिरकर 214.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 25,380.41 करोड़ रुपये घटकर 2,07,144.78 करोड़ रुपये रह गया।

 ⁠

एनएसई में गुरुग्राम मुख्यालय वाली जोमैटो के शेयर 10.16 प्रतिशत गिरकर 215.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

मात्रा के लिहाज से, एनएसई पर जोमैटो के 30.82 करोड़ इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ और बीएसई पर 1.76 करोड़ शेयरों का आदान-प्रदान हुआ।

इस बीच, स्विगी का शेयर भी आठ प्रतिशत से अधिक टूट गया।

स्विगी का शेयर बीएसई में 8.08 प्रतिशत गिरकर 440.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 8.01 प्रतिशत गिरकर 440.80 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में