Sai cabinet Meeting big Decisions || छत्तीसगढ़ कैबिनेट के बड़े निर्णय

Sai Cabinet Meeting Decision: साय कैबिनेट की बैठक ख़त्म.. मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना शुरू करने का बड़ा फैसला, पढ़ें सभी अहम फैसले

मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ में भारत माला परियोजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच ईओडब्ल्यू के माध्यम से जांच कराने का निर्णय लिया है।

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2025 / 11:18 PM IST
,
Published Date: March 12, 2025 10:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में नक्सल नीति-2025 मंजूर, आत्मसमर्पण करने वालों को पुनर्वास और सहायता मिलेगी।
  • राज्य में जल संसाधन प्रबंधन के लिए SWIC का गठन, वैज्ञानिक डेटा विश्लेषण होगा।
  • मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना लागू, आईआईएम रायपुर से एमबीए डिग्री मिलेगी।

Sai cabinet Meeting big Decisions: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक ख़त्म हो गई है। इस बैठक में लिए गए फैसलों के संबंध में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया को जानकारी दी है।

Read More: Jume ki Namaz on Holi: होली के चलते बदला गया जुमे की नमाज का समय, अब सभी शहरों में इस वक्त पढ़ी जाएगी नमाज, वक्फ बोर्ड का निर्देश

क्या लिए गये निर्णय

  1. मंत्रिपरिषद ने राज्य में नक्सल समस्या के समाधान के लिए ठोस पहल करते हुए छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति-2023 के स्थान पर छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 को मंजूरी प्रदान की है। इस नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को आर्थिक सहायता, पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
  2. छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल विधेयक-2025 विधानसभा के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
  3. छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
  4. छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) (संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
  5. मुख्यमंत्री ने 27 फरवरी को फिल्म ‘‘छावा‘‘ को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। मंत्रिपरिषद द्वारा मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में फिल्म छावा के प्रदर्शन पर प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति किए जाने का अनुमोदन किया गया।
  6. मंत्रिपरिषद द्वारा राज्य में जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और वैज्ञानिक योजना तैयार करने के लिए राज्य जल सूचना केन्द्र (SWIC) का गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से समझौता ज्ञापन (एमओयू) करने की सहमति प्रदान की गई।
  7. स्टेट वाटर इंफॉर्मेशन सेंटर वर्षा, नदी और जलाशयों के स्तर, भूजल गुणवत्ता, गाद, नहरों में जल प्रवाह, फसल कवरेज, जलभृत मानचित्रण, भूमि और मिट्टी के डेटा सहित जल संसाधन संबंधी विभिन्न सूचनाओं का संग्रह, विश्लेषण और भंडारण करेगा।
  8. SWIC, NWIC द्वारा विकसित डिजिटल प्लेटफार्म की सहायता से जल संसाधन प्रबंधन के लिए प्रमाणिक डेटा उपलब्ध कराएगा। इससे नीति निर्माण, रणनीतिक निर्णय, मॉडलिंग, विश्लेषणात्मक उपकरणों के विकास और जल प्रबंधन को मजबूती मिलेगी।
  9. मंत्रिपरिषद द्वारा राज्य के जल संसाधन विभाग के 09 बॉधों के सुधार कार्यों के लिए 522.22 करोड़ रूपए भारत सरकार के माध्यम से ऋण स्वीकृति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। इनमें मनियारी टैंक, घोंघा टैंक, दुधावा, किंकारी, सोंढूर, मूरूमसिल्ली (भाग-2), रविशंकर सागर परियोजना (भाग-2), न्यूज रूद्री बैराज और पेण्ड्रावन टैंक शामिल हैं।
  10. मंत्रिपरिषद द्वारा राज्य में सुशासन और नीति क्रियान्वयन को मजबूत करने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
  11. यह योजना आईआईएम रायपुर और ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउण्डेशन नई दिल्ली के सहयोग से सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा संचालित की जाएगी। यह योजना छत्तीसगढ़ के मूल निवासी युवाओं के लिए होगी। इस कार्यक्रम को सुफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले फेलो को आईआईएम रायपुर द्वारा एमबीए के डिग्री प्रदान की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर चयनित फेलो को दो वर्ष की कुछ अवधि में आईआईएम रायपुर में शैक्षणिक सत्र में शामिल होना होगा तथा शेष अवधि में जिला/विभाग में राज्य की योजनाओं एवं कार्यक्रम हेतु कार्य करके जिला/विभाग को सहयोग प्रदान करना होगा। इस कार्यक्रम में होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा साथ ही फेलो को प्रति माह स्टाईपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
  12. मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ में भारत माला परियोजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच ईओडब्ल्यू के माध्यम से जांच कराने का निर्णय लिया है।

मंत्रिपरिषद के निर्णय दिनांक – 12 मार्च 2025 by satya sahu on Scribd

छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 का उद्देश्य क्या है?

यह नीति आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को आर्थिक सहायता, पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई है।

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना क्या है और इसका लाभ किसे मिलेगा?

यह योजना छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए शुरू की गई है, जिसमें चयनित फेलो आईआईएम रायपुर से एमबीए की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे और सरकारी योजनाओं में योगदान देंगे।

राज्य जल सूचना केंद्र (SWIC) क्या करेगा?

यह केंद्र जल संसाधनों से संबंधित डेटा संग्रह, विश्लेषण और भंडारण करेगा, जिससे जल प्रबंधन और नीति निर्माण को मजबूती मिलेगी।

भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच कौन करेगा?

मंत्रिपरिषद ने इस परियोजना में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से कराने का निर्णय लिया है।

फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री क्यों किया गया है?

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, इस फिल्म के प्रदर्शन पर लगने वाले राज्य माल और सेवा कर (SGST) की प्रतिपूर्ति की जाएगी, जिससे दर्शकों को राहत मिलेगी।