आजादी के अमृत महोत्सव में jio का धमाकेदार ऑफर, इतने दिनों तक मिलेगा फ्री इंटरनेट, जल्द उठाए ऑफर का लाभ
JioFiber new offer : नई दिल्ली – पूरा देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न मना रहा हैं वहीं देश का सबसे बडा नेटवर्क जिओ अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा लेकर आया है। रिलायंस जिओ ने 3 यूनिक इनिशिएटिव्स के साथ जियो इंडिपेंडेस डे ऑफर की घोषणा की है, जियो ने अपने ऑफर में 2999 रूपए के रिचार्ज प्लान पर 3000 रूपए के लाभ जियो फ्रीडम ऑफर 750 रूपए में एक विशेष 90 का अनलिमिटेड प्लान और एक हर घर तिरंगा,हर घर जियोफाइबर ऑफर शामिल है जो 15 दिन के बेनिफिट्स के साथ आते है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
जियो थीम “हर घर तिरंगा, हर घर जियोफाइबर”
JioFiber new offer : जियो स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर नए ऑफर हर घर तिरंगा, हर घर जियोफाइबर सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। जियोफाइबर ने नई स्कीम बताते हुए कहा कि जो भी ग्राहक नया जियोफाइबर कनेक्शन खरीदते है तो उनको 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच जियो फाइबर पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनान्जा प्लान लेना होगा। यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है जो पहली बार इस प्लान का उपयोग करेंगे।

Facebook



