आंगनबाड़ी केंद्रों में नौकरी का शानदार मौका! 1130 पदों पर होगी भर्ती, देखें डिटेल

बता दें कि 9 साल बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पदों के लिए भर्तियां शुरू की जा रही हैं। ऐसे में भर्ती का इंतजार कर रहे महिलाओं के लिए शानदार मौका है।

  •  
  • Publish Date - November 27, 2021 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

लखनऊ। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजधानी लखनऊ के आंगनबाड़ी केन्द्रों में खाली पड़े 1130 पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। बता दें कि 9 साल बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पदों के लिए भर्तियां शुरू की जा रही हैं। ऐसे में भर्ती का इंतजार कर रहे महिलाओं के लिए शानदार मौका है।

यह भी पढ़ें: बिसाहूलाल… बयान, बवाल! मंत्री बिसाहूलाल के बयान के बाद प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा

आंगनबाड़ी केंद्रों में भर्ती की घोषणा के बाद आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभी तक राजधानी की 16 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया है। आपको बता दें कि प्रशासन इन पदों की भर्ती को विधानसभा चुनाव से पहले ही करना चाहता है। इसी वजह से ईडब्लूएस (EWS) का पेंच दूर होने के बाद से विभाग ने सभी पदों के लिए भर्ती का काम 31 दिसंबर तक पूरा करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:  मातम में बदली शादी की खुशियां, दावत के दौरान फटा कॉफी मशीन, एक की मौत

नौकरी पाने के लिए हाईस्कूल से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली महिलाओं ने सबसे अधिक संख्या में इन पदों के लिए अप्लाई किया है।

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !