एक ही झटके में राज्य के 16 हजार सरकारी कर्मचारियों की सेवा खत्म! सरकार को करना होगा 9 हजार करोड़ का भुगतान

Government service Retired: वहीं इस बार के 31 मई को केरल के 16000 कर्मचारी एक झटके सेवा से मुक्त हो रहे हैं। जिससे राज्य के राजस्व पर 9000 करोड़ का भार पड़ रहा है। अब सवाल ये है कि इतना पैसा का भुगतान राज्य सरकार कहां से करेगी।

एक ही झटके में राज्य के 16 हजार सरकारी कर्मचारियों की सेवा खत्म! सरकार को करना होगा 9 हजार करोड़ का भुगतान

Government service Retired

Modified Date: June 1, 2024 / 05:41 pm IST
Published Date: June 1, 2024 5:41 pm IST

Government service Retired: नई दिल्ली: हर महीने की अंतिम तारीख सरकारी सेवा (Government service) में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों के रिटायर (Retired) की होती है। कई सरकारी संगठनों से बहुत से लोग आज के दिन विदाई ले लेते हैं। इस बीच मई महीने की 31 तारीख केरल के लिए एक अनोखी तारीख साबित हुई है। इस दिन यहां हजारों की संख्या में लोग एक साथ सेवानिवृत्त (Retired) होते हैं। जिससे केरल की राज्य सरकार के खजाने पर अचानक बोझ बढ़ जाता है।

वहीं इस बार के 31 मई को केरल के 16000 कर्मचारी एक झटके सेवा से मुक्त हो रहे हैं। जिससे राज्य के राजस्व पर 9000 करोड़ का भार पड़ रहा है। अब सवाल ये है कि इतना पैसा का भुगतान राज्य सरकार कहां से करेगी।

read more: TRS College Me Hungama : TRS कॉलेज में छात्र-छात्राओं का हंगामा! एक ही विषय में फैल हुए 120 स्टूडेंट्स, प्राचार्य ने जमकर लगाई फटकार और फिर हो गया ये कांड..

 ⁠

आपको बता दें ​कि केरल में प्रति व्यक्ति जीडीपी (GDP) भारत की औसतन जीडीपी से 1.6 गुना ज्यादा है, वो आजकल आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है। वहां की सरकार ने पहले ही वहां के ज्यादातर कर्मचारियों को पेमेंट देने में हाथ खड़ा कर दिया था। साथ ही जो लोग पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनके पेंशन की भुगतान में भी विलंब हो रहा है।।

केरल सरकार की वित्तीय स्थिति इस महीने के शुरुआत में ही लड़खड़ा गई थी। यहां की सरकार महीने की शुरुआत से ही ओवरड्राफ्ट (Overdraft) में चल रही है। ऐसे में इतने कर्मचारियों के पैसों का एक साथ भुगतान करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

आखिर 31 मई को क्यों होते हैं ज्यादातर लोग रिटायर्ड

जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate) के अनिवार्य होने से पहले, केरल के लोग जब बच्चों का दाखिला (Admission) कराने के लिए स्कूल में लेकर जाते थे तब अमूमन जन्म की तारीख (DOB) 31 मई ही दर्ज करा देते थे। यही वजह है कि मई के महीने में केरल सरकार के ज्यादातर कर्मचारी सेवानिवृत्त होते हैं। इसलिए ऐसा केवल इस बार नहीं हो रहा है, यहां इस बार रिटायर्ड होने वालों की संख्या संयोग बस पिछले वर्ष से ज्यादा है। साल 2023 की 31 मई को 11800 कर्मचारी रिटायर्ड हुए थे।

read more: AC Helmet: तपती गर्मी से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत दिलाएगा एसी हेलमेट, मात्र इतने रुपए में आप भी ला सकते हैं घर

विभागों में कर्मचारियों की कमी

एक साथ इतने ज्यादा लोग एक साथ अगर रिटायर्ड हों तो सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों की कमी होना लाजिमी है। ऐसे कई विभाग हैं, जहां से बहुत से लोग आज अपनी सेवा अवधि को पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त (Retired) हो रहे हैं। उन जगहों पर जब तक नियुक्ति नहीं होगी तब तक वहां के काम-काज पर असर पड़ता स्वा​भाविक है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com