NMDC Recruitment 2022: NMDC में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी |

NMDC Recruitment 2022: NMDC में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

NMDC की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NMDC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2022 से शुरू होगी.

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : February 4, 2022/6:33 pm IST

NMDC Recruitment 2022: NMDC लिमिटेड में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके (NMDC Recruitment 2022) लिए NMDC में फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी), मेंटेनेंस असिस्टेंट (ट्रेनी), MCO Gr-III (प्रशिक्षु), HEM मैकेनिक Gr- III, इलेक्ट्रीशियन Gr- III, ब्लास्टर Gr- II (ट्रेनी) और QCA Gr – III (ट्रेनी) के पदों (NMDC Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (NMDC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NMDC की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NMDC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2022 से शुरू होगी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.nmdc.co.in/careers पर क्लिक करके भी इन पदों (NMDC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.nmdc.co.in/cms-admin/Upload/Media_Gallery/680a89fc4b के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (NMDC Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (NMDC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 200 पदों को भरा जाएगा.

read more: ओमिक्रॉन से मरने वालों में 90% ने नहीं ली थी कोरोना वैक्सीन, ICMR की रिपोर्ट में बड़ा दावा

NMDC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 10 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 02 मार्च 2022

NMDC Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कुल पद – 200

फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) – 43
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मैक) (ट्रेनी) (आरएस-02) – 90
अनुरक्षण सहायक (चुनाव) (ट्रेनी) (RS-02) – 35
एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 04
एचईएम मैकेनिक ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 10
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 07
ब्लास्टर ग्रेड-द्वितीय (ट्रेनी) (आरएस-04) – 02
क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 09

read more: Karishma Tanna-Varun Bangera Haldi Photos: करिश्मा तन्ना ने लगवाई शादी की हल्दी, होने वाले पति के साथ अठखेली करती दिखी टीवी की ‘नागिन’, देखें तस्वीरें

NMDC Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) – 10वीं पास या ITI होना चाहिए.
रखरखाव सहायक (मैक) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – वेल्डिंग / फिटर / मशीनिस्ट / मोटर मैकेनिक / डीजल मैकेनिक / ऑटो इलेक्ट्रीशियन में ITI होना चाहिए.
रखरखाव सहायक (चुनाव) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – इलेक्ट्रिकल ट्रेड में ITI होना चाहिए.
MCO Gr-III (ट्रेनी) (RS-04) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
एचईएम मैकेनिक जीआर-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – इंडस्ट्रियल/डोमेस्टिक इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन सर्टिफिकेट के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
ब्लास्टर ग्रेड-II (ट्रेनी) (आरएस-04)- मैट्रिक/आईटीआई ब्लास्टर/माइनिंग मेट सर्टिफिकेट और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट के साथ योग्यता के बाद ब्लास्टिंग ऑपरेशन में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
QCA Gr-III (प्रशिक्षु) (RS-04) – B.Sc (रसायन विज्ञान / भूविज्ञान) में ग्रेजुएट के साथ एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

NMDC Recruitment 2022 के लिए वेतन

फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) – रु. 18000 से 18500
रखरखाव सहायक (मैक) (ट्रेनी) (आरएस -02) – रु. 18000 से 18500
रखरखाव सहायक (चुनाव) (ट्रेनी) (आरएस -02) – रु. 18000 से 18500
MCO Gr-III (ट्रेनी) (RS-04) – रु. 19000 से 19500
एचईएम मैकेनिक जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – रु. 19000 से 19500
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (RS-04) – रु. 19000 से 19500
ब्लास्टर जीआर-द्वितीय (ट्रेनी) (आरएस-04) – रुपये 19000 से 19500
क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – रु. 19000 से 19500

read more: ‘दोहरी राष्ट्रीयता पर प्रतिबंध संबंधी संशोधन प्रस्ताव से पाक के 20 हजार अधिकारी होंगे प्रभावित’

NMDC Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

NMDC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक वर्ग और विभागीय उम्मीदवार – कोई शुल्क नहीं
अन्य – रु. 150/-

NMDC Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

चयन के आधार पर किया जाएगा

लिखित परीक्षा
फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट

 
Flowers