Sarkari Naukri: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर के 1092 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB JE Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 19 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा भारतीय सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी योग्य उम्मीदवार Indian Army 10+2 TES 47 Course 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 23 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (OAVS) ने स्कूल और मास एजुकेशन डिपार्टमेंट, ओडिशा सरकार के तहत प्रिंसिपल, पीजीटी और बीजेपी सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार OAVS Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 20 फरवरी 2022 तक या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘बच्चा पैदा करो और इनाम पाओ’, सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद लागू की ये नीति
Sarkari Naukri Sarkari Results 2022 : यहां हम आपको सरकारी नौकरी के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अलावा भर्ती के लिए जरूरी योग्यता और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे।
UPSC Recruitment 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 10 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 8 पद, असिस्टेंट एंप्लॉयमेंट ऑफिसर के 1 पद, सब रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिसर के 1 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (आयुर्वेद) के 3 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 10 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ये भी पढ़ें: भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने का प्रस्ताव पास, प्रयागराज धर्म संसद में संतों ने कहा ‘आज से ही लिखें’
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) ने मेडिकल फिजिसिस्ट, ट्यूटर और टेक्निकल ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 14 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 165 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मेडिकल फिजिसिस्ट के 3 पद, ट्यूटर के 8 पद, टेक्निकल ऑफिसर के 3 पद, असिस्टेंट डायटिशियन के 6 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड III के 14 पद, फिजियोथैरेपिस्ट ग्रेड I के 11 पद, हाउसकीपर ग्रेड II के 3 पद, रिसेप्शनिस्ट के 18 पद, जूनियर इंजीनियर के 17 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 14 पद, स्टोर कीपर कम परचेज असिस्टेंट के 15 पद, पर्सनल असिस्टेंट के 10 पद, स्टेनोग्राफर के 22 पद और ड्राइवर के 10 पद शामिल हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sgpgi.ac.in पर 14 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 708 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
जूनियर इंजीनियर, हाउसकीपर, फार्मासिस्ट और ट्यूटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। जबकि, अन्य पदों के लिए मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें: भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने का प्रस्ताव पास, प्रयागराज धर्म संसद में संतों ने कहा ‘आज से ही लिखें’
NHM UP Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने लैब टेक्नीशियन सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर 4 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर 4 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लैब टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार साइंस विषय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए या फिर उम्मीदवार के पास मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से लैब टेक्नीशियन के 283 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के 77 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 28 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 57 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 45 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 76 पद शामिल हैं।