Chitrakshi made fifth place in the state in the 10th board exam
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजस्ट जारी होते ही IBC24 की टीम टापर छात्रों के पास पहुंची, जहां गरियाबंद जिले से चित्राक्षी ने प्रदेश में पांचवा स्थान बनाया है। दसवीं में पांचवा स्थान हासिल करने वाली बालिका चित्राक्षी साहू आई ए एस बनकर छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करना चाहती है।
गरियाबंद के अधिवक्ता लोकनाथ साहू की पोती चित्रांशी ने दुर्ग के प्रयास विद्यालय से पढ़ाई कर 97.67 प्रतिशत लाकर प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल कर गरियाबंद जिले का नाम रोशन किया है। चित्राक्षी बताती है कि प्रयास विद्यालय दुर्ग में उन्हें 16 घंटे पढ़ाई करवाया जाता था, जिसका परिणाम ही है कि आज उसे अच्छा मुकाम हासिल हो पाया। इस सफलता के बाद इनके घर में खुशी का माहौल है। रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने बच्चे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी जा रही है।