Raisen News: स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक करतूत! शराब के नशे में कपड़े उतारकर छात्रों को नाचने को करता था मजबूर, फिर अश्लील वीडियो दिखाकर करता था छेड़छाड़
Raisen News: स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक करतूत! शराब के नशे में कपड़े उतारकर छात्रों को नाचने को करता था मजबूर, फिर अश्लील वीडियो दिखाकर करता था छेड़छाड़
Raisen News/Image Source: IBC24
- शिक्षा का मंदिर शर्मसार,
- रायसेन के प्राथमिक विद्यालय का मामला,
- शिक्षक पर बच्चियों के साथ अश्लील हरकतों का गंभीर आरोप,
रायसेन: Raisen News: आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड सिलवानी के जन शिक्षा केन्द्र कीरतपुर अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला उचेरा में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के प्रभारी शिक्षक बृजलाल सल्लाम पर बीते दो वर्षों से मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अक्सर शराब के नशे में स्कूल आता है और मोबाइल पर अश्लील वीडियो चलाकर बच्चियों को नचाता है। इसके अलावा वह खुद भी गंदी हरकतें करता है, जिससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बच्चे डर के कारण स्कूल जाने से कतराने लगे हैं।
Raisen News: पीड़ित बच्चियों के अभिभावकों ने बताया कि इस शिक्षक की हरकतों से उनकी बच्चियाँ मानसिक रूप से आहत हैं और स्कूल जाने से डरती हैं। वे कहते हैं कि दोषी शिक्षक के खिलाफ कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने विभाग की चुप्पी पर गहरा आक्रोश जताया है। सरपंच रानी महेंद्र यादव ने भी अधिकारियों को इस मामले में सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर चिंता जताई और कहा कि शिक्षा के मंदिर में ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Raisen News: अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आता है मोबाइल पर अश्लील गाने बजाता है और कपड़े उतारकर बच्चियों को उठाकर नचाने जैसी हरकतें करता है। इस प्राथमिक शाला में कुल 22 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें अधिकांश आदिवासी समुदाय से हैं। शिक्षक की इस अव्यवहारिक हरकत से पूरे गांव में आक्रोश है। जनपद शिक्षा केन्द्र ब्लॉक स्रोत समन्वयक महजबी सिद्दीकी ने मीडिया के माध्यम से मामले को संज्ञान में आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जांच कर दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जब इस मामले में शिक्षक बृजलाल सल्लाम से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और स्कूल भी नहीं आए।

Facebook



