CG Budget Session Live: अनुज शर्मा का दावा.. 'शराब के साथ उसके खोखे में भी भ्रष्टाचार.. कभी किलो, कभी नग में बेचा'.. पर नहीं हुई चर्चा.. | CG Budget Session Live

CG Budget Session Live: अनुज शर्मा का दावा.. ‘शराब के साथ उसके खोखे में भी भ्रष्टाचार.. कभी किलो, कभी नग में बेचा’.. पर नहीं हुई चर्चा..

Edited By :   Modified Date:  February 20, 2024 / 02:09 PM IST, Published Date : February 20, 2024/2:09 pm IST

रायपुर: भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने विधानसभा में शराब घोटाले को लेकर आवाज बुलंद की। उन्होंने सवाल प्रश्नकाल में लगाया था लेकिन उनके सवाल पर चर्चा नहीं हो पाई। अनुज शर्मा ने पूर्ववर्ती सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि पहले की सरकार ने शराब ही नहीं बल्कि उनके खोखे में भी भ्रष्टाचार किया है।

IBC24 in Sukma: नक्सलियों के हेडक्वार्टर तक पहुंची IBC24 की टीम.. सुकमा पुलिस के साथ हिड़मा के गाँव पूवर्ती में डाला डेरा.. देखें Exclusive तस्वीरें

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार में शराब के खोखे में भी घोटाला किया गया है। कहा, उसे अलग-अलग दर पर किलो के हिसाब से बेचा गया तो कभी नग हिसाब से।

अवैध उत्खनन मुद्दे पर मिली चुनौती

सदन में अब प्रदेश भर में जारी रेत के अवैध खनन का मामला पूरे जोरशोर से उठाया जा रहा हैं। यह मामला सबसे पहले उठाया पामगढ़ की कांग्रेस सदस्य शेषराज हरवंश ने।

इस मुद्दे को लपकते हुए धरमजीत सिंह ने सरकार के सामने ही चुनौती पेश कर दी। धरमजीत सिंह ने मंत्री को हेलीकॉप्टर से सर्वे करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, “अगर अभी 200 पोकलेन नदी में नहीं होंगे तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा।” सदस्य ने कहा, पूर्ववर्ती सरकार ने रेत का बड़ा खेल खेला है, घाटों का अधिकार पूर्व की तरह पंचायत को देने की जरूरत है। इसके अलावा 15 दिनों तक लगातार कार्रवाई करने की जरूरत है। जुर्माने के प्रावधान से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। सदस्य के इस मांग पर मंत्री ने आगामी 15 दिनों तक रोज कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं।

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 11वां दिन हैं। आज कई अहम् मुद्दों पर मंत्रियों से सवाल-जवाब किये जायेंगे। विपक्ष और सत्ता पक्ष खुद भी सरकार के मंत्रियों को घेरने की तैयारी में जुटे हुए हैं। तीन दिनों बाद आज जब विधानसभा की कार्रवाई शुरू हो रही हैं तो सत्र के आज के आज का दिन हंगामेदार रहने की आशंका जताई जा रही है।

Nyay Yatra In Amethi: अपने पुराने गढ़ में होंगे राहुल गांधी.. रायबरेली-अमेठी से गुजरेगी कांग्रेस की न्याय यात्रा

डीएमएफ पर उठायें सवाल

आज 11वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल में बस्तर में DMF से प्राप्त राशि का मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने DMF से बस्तर में स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी। इस पर सीएम साय की जगह पर मंत्री ओपी चौधरी ने जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि बस्तर में 34 करोड़ के काम स्वीकृत किए गए हैं। जबकि राज्यस्तर से कोई काम अस्वीकृत नहीं किया गया है। शासी परिषद की बैठक लेने के निर्देश दिए गए हैं।

सदन में लगे ठहाके

इस पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पूछा कि शासी परिषद की बैठक में पुराने स्वीकृत कार्य यथावत रहेंगे या फिर से निर्णय लिया जाएगा। मंत्री चौधरी ने बताया कि बैठक में विधायक भी रहेंगे उनके निर्णय से काम स्वीकृत होंगे। कांग्रेस के द्वारिकाधीश ने पूछा कि हमारी बातों को कितने प्रतिशत गंभीरता से लिया जाएगा? इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की हमारे यहां प्रतिशत नहीं चलता हैं? इस पर सदन में सदस्यों ने ठहाके लगाए।

नेता प्रतिपक्ष ने पूछा, अगर कलेक्टर कार्यों को निरस्त करें तो कहां शिकायत करे? मंत्री ओपी चौधरी ने जवाब देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री या जिले के प्रभारी मंत्री को जानकारी दी जा सकती है। इस मुद्दे पर लखेश्वर बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर कलेक्टर ने 6 काम स्वीकृत हुए थे उसे निरस्त कर दिया गया हैं। मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, कलेक्टर को इसके लिए भी शासी परिषद में स्वीकृति लेना जरूरी हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें