मार्च के पहले हफ्ते से शुरू होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, सिलेबस में होगी 30% की कटौती, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लिया फैसला

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं की परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते में आयोजित करने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के चलते पढ़ाई इस साल भी प्रभावित हुई है। यही वजह है कि मंडल ने सिलेबस में 30% की कटौती की है।

मार्च के पहले हफ्ते से शुरू होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, सिलेबस में होगी 30% की कटौती, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लिया फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: December 2, 2021 6:32 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं की परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते में आयोजित करने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के चलते पढ़ाई इस साल भी प्रभावित हुई है। यही वजह है कि मंडल ने सिलेबस में 30% की कटौती की है।

Read more : अभी भी पहले की कीमत में मिल रहा है JIO का ये प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा ये फायदा 

वहीं मंडल ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए भी समय सीमा निर्धारित कर दी है। प्रायोगिक परीक्षा 10 से 31 जनवरी तक आयोजित होगीं। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी परीक्षा को लेकर विस्तृत समय साऱिणी जारी नहीं की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही समय सारिणी घोषित कर दी जाएगी।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।