नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर, अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आकर 13 मवेशियों की मौत
नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर, अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आकर 13 मवेशियों की मौत! 13 Cattle dies due to Uncontrolled Truck Hits
illicit Affair Between
बिलासपुरः 13 Cattle dies छत्तीसगढ़ से दो दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दोनों हादसों में 13 मवेशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है तड़के तेज रफ्तार वाहनों ने मवेशियों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।
13 Cattle dies मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 मवेशियों को कुचल दिया। यह घटना धूमा सिलपहरी के पास हाइवे की बताई जा रही है।
वहीं, दूसरा मामला धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र का है, जहां रायपुर और धमतरी नेशनल हाइवे पर मरौद गांव के पास एक अनियंतित्र वाहन ने मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई।

Facebook



