Narayanpur IED Blast Update : ITBP के 2 जवान हुए शहीद, दो की हालत सामान्य, IED ब्लास्ट में घायल हुए थे 4 जवान
Narayanpur IED Blast Update : IED ब्लास्ट में घायल दो जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने अबूझमाड़ इलाके के मोहंदी के जंगलों में आईईडी ब्लास्ट
Narayanpur IED Blast Update
नारायणपुर : Narayanpur IED Blast Update :सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से बस्तर में नक्सली अब बैकफुट पर चले गए हैं। अपने साथियों की मौत से बौखलाए नक्सली छिटपुट घटनाओं के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब माओवादियों ने नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। नक्सलियों के इस कायराना करतूत से चार जवान घायल हो गए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि, IED ब्लास्ट में घायल दो जवान शहीद हो गए हैं।
दो जवान शहीद, दो की हालत सामान्य
Narayanpur IED Blast Update : मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने अबूझमाड़ इलाके के मोहंदी के जंगलों में आईईडी ब्लास्ट किया था । दरअसल, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसके चपेट में आने से 4 जवान घायल हो गए थे। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की थी। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि, ITBP के 53 बटालियन के जवान महाराष्ट्र के अमर पनवार और आंध्ररप्रदेश का जवान के राजेश शहीद हो गए हैं। वहीं 2 घायल जवानों की स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है।
नारायणपुर से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews | #Naxalite
— IBC24 News (@IBC24News) October 19, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



