Pathalgaon Road Accident News: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

Pathalgaon Road Accident News: पथलगांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।

Pathalgaon Road Accident News: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

Pathalgaon Road Accident News/ Image Credit: IBC24


Reported By: Jitendra Soni,
Modified Date: August 3, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: August 3, 2025 1:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पथलगांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया।
  • इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।
  • घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है।

पत्थलगांव: Pathalgaon Road Accident News: जशपुर के पथलगांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है। दरअसल, यह पूरा घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के NH43 पर केराकछार के पास देर शाम हुआ।

यह भी पढ़ें: CCRAS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, CCRAS 2025 के लिए कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई 

जीजा-साले की हुई मौत

Pathalgaon Road Accident News:  मृतक युवक, जो आपस में जीजा-साले थे, बाजार से खरीददारी कर अपने घर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और चालक की तलाश में जुट गई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: RRB NTPC UG 2025 Admit Card: RRB NTPC UG एग्जाम के लिए आज ही एडमिट कार्ड लिंक होगा एक्टिव, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड 

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Pathalgaon Road Accident News:  हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने आज सुबह मुआवजे की मांग को लेकर NH43 पर चक्का जाम कर दिया, जिसे पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने समझाइश देकर खुलवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं। इसके लिए वाहनों की स्पीड पर लगाम कसा जाना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.